JHARKHAND NEWS : खूंटी में डालसा ने जरुरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

खूंटी : झालसा रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष रसिकेश कुमार के मार्गदर्शन में बुधवार को समाज के कमजोर एवं वंचित वर्ग के लोगों के बीच जिला प्रशासन के अथक सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी के द्वारा कंबल वितरण किया गया.

जिले के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष, खूंटी रसिकेश कुमार, उपायुक्त आर. रोनीता एवं जिल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में चिह्नित 120 लाभार्थियों के बीच कंबल का वितरण किया गया एवं जिला प्रशासन के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी की ओर से आगे भी जिलों के गांवों एवं कस्बों में जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम जारी रहेगा.

ज्ञात हो कि उपस्थित लाभार्थियों के बीच विधिक सेवा की जानकारियां जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खूंटी द्वारा दिया गया.