Bihar News : थार ने 4 लोगों को कुचला, गंभीर रूप से जख्मी

Edited By:  |
A Thar SUV ran over four people, leaving them seriously injured. A Thar SUV ran over four people, leaving them seriously injured.

दानापुर:-थाना क्षेत्र के गोला रोड में टी प्वाइंट के पास एक अनियंत्रित थार गाड़ी चालक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को धक्का मार दिया। धक्का से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने थार में आग लगा दिया और चालक की जमकर पिटाई की। सूचना पाकर पहुंची दानापुर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और सभी जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि बुधवार की देर रात को तकियापर से एक थार गाड़ी गोला रोड होते हुए नेहरू पथ जा रही थी। टी प्वाइंट से आगे जाने पर गाड़ी अनबैलेंस हुआ और सड़क किनारे खड़ी एक गाय को धक्का मार दिया।


जिसपर आसपास खड़े लोगों ने शोर मचा दिया। उसके बाद चालक ने गाड़ी लेकर भागने के दौरान बांये दायें खड़े लोगों को धक्का मारते हुए भागने लगा। लेकिन आगे जाकर गाड़ी फंस गया। उसके बाद गुस्साए लोगों ने गाड़ी में आग लगा दिया और चालक को पकड़कर पिटाई कर दिया। घटना में राजा बाजार से गार्ड की नौकरी कर साईकिल से झखड़ी महादेव घर आ रहे50 वर्षीय माधो कुमार, पंचशील नगर निवासी भाई बहन32 वर्षीय ॠतिक कुमार व30 वर्षीय कोमल कुमारी दोनों रामजयपाल नगर जा रहे थे और नारियल घाट निवासी शेखर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सभी को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से सभी को पी एम सी एच रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में चार लोग जख्मी हो गए हैं। गाड़ी चालक के संबंध में पता किया जा रहा है।

दानापुर से अभय राज