दीपावली को लेकर सुरक्षा का विशेष इंतजाम : शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई, CCTV कैमरों के जरिये पूरे शहर की हो रही मॉनिटरिंग
रांची: रांची पुलिस ने दीपावली के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर हैं. संवेदनशील इलाकों को नजर रखते हुए सुरक्षा की विशेष तैयारी की गई है. एसएसपी कौशल किशोर ने पूरे शहर में थानों के पुलिसकर्मियों और गश्ती दल के अलावा 500 से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. इसमें बड़ी संख्या में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
एसएसपी ने बताया कि दीपावली को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. कंट्रोल रूम से भी पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है. सीसीटीवी कैमरों के जरिये गतिविधियों को देखा जा रहा है. रांची के पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम लगातार सीसीटीवी कैमरों के जरिये पूरे शहर की मॉनिटरिंग कर रही है. वहीं शहर में कुल 27 जगहों को चिह्न्ति किया गया है. जहां पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.





