T20 World Cup Match 2024 : भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा महामुक़ाबला, देखिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Edited By:  |
 Date fixed for the match between India and Pakistan in T20 World Cup 2024  Date fixed for the match between India and Pakistan in T20 World Cup 2024

SPORTS DESK : टीम इंडिया के पास एकबार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है। जून में खेले जाने वाले ICC T20 वर्ल्ड कप के लिए जल्द पूरे शेड्यूल की घोषणा की जाएगी। हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया का शेड्यूल के बारे में पता चला है, जो आपतक पहुंचाना बेहद अहम है।


इस दिन होगा भारत का पहला मुकाबला

शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया का पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेला जाएगा जबकि दूसरा मुक़ाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को होगा। तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका से होगा। यह तीनों मुक़ाबले न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे।


इसके साथ ही टीम इंडिया का मुकाबला 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ मैच होगा। गौरतलब है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज के साथ-साथ अमेरिका में हो रहा है। आखिरी मौके पर वर्ल्ड कप के शेड्यूल बदलाव भी हो सकता है।


यहां देखें भारतीय टीम का शेड्यूल

5 जून : Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क

9 जून :VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क

12 जून :VS अमेरिका, न्यूयॉर्क

15 जून :VS कनाडा, फ्लोरिडा

20 जून : Vs सी-1 (न्यूजीलैंड) बारबाडोस

22 जून : Vs श्रीलंका, एंटीगुआ

24 जून :Vs ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया

26 जून :पहला सेमीफाइनल, गयाना

28 जून : दूसरा सेमीफाइनल, त्रिनिदाद

29 जून :फाइनल, बारबाडोस

इन 12 टीमों को मिली सीधी एंट्री

1.वेस्टइंडीज 2.अमेरिका 3.ऑस्ट्रेलिया 4. इंग्लैंड 5.भारत

6.नीदरलैंड्स 7.न्यूजीलैंड 8.पाकिस्तान 9.साउथ अफ्रीका

10.श्रीलंका 11.अफगानिस्तान 12. बांग्लादेश

इन 8 टीमों ने किया क्वालिफाई

13.आयरलैंड 14. स्कॉटलैंड 15.पापुआ न्यू गिनी 16. कनाडा

17. नेपाल 18.ओमान 19. नामीबिया 20.युगांडा

ऐसा होगा फॉर्मेट

इस साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप काफी अलग होगा। कुल 20 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से 12 टीमें मुख्य दौर में प्रवेश करेंगी। इसके बाद सुपर-8 राउंड होगा। उसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन इंग्लैंड से हार गई थी। इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था और इसमें भारत ने विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर जीत हासिल की थी।


Copy