दारोगा से लिपट कर रोया मासूम : जब दर्द किया बयां तो साहब भी हुए भावुक, फिर लुटाया प्यार तो खिला चेहरा


DESK : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक मासूम बच्चा, दारोगा बाबू से लिपट कर फूट-फूट कर रोता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह मासूम तीन दिनों से भूखा था और जब भूख बर्दाश्त के बाहर हुई तो उससे रहा ना गया। फिर वो सीधा पुलिस थाने पहुंचा और दारोगा को सामने देखते ही उनसे दो वक़्त की रोटी की गुहार लगा कर दहाड़ मार कर रोने लगा। यह वीडियो देखते ही हर शख्स दहल गया।
बच्चे की दहाड़ सुन दारोगा भावुक...
मामला यूपी के मिर्ज़ापुर का बताया जा रहा है जहां मिर्जापुर के इमिलिया चट्टी पुलिस चौकी से एक बेहद मार्मिक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मासूम बच्चा,जिसका नाम सुदामा है वो पुलिसवाले से लिपट कर रो रहा है। चौकी प्रभारी दिलीप गुप्ता ने जब बच्चे से रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से भूखा है, उसने कुछ भी नहीं खाया है। भूख से परेशान बच्चे की बात सुनकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
आर्थिक तंगी की मार...
मासूम ने आगे बताया कि उसकी मां किरण देवी मानसिक रूप से बीमार है। मां और बेटे दोनों के पास घर नहीं है। वे काली जी के मंदिर में बने एक कमरे में रहते हैं। सुदामा आसपास के लोगों से मदद मांगकर पेट पालता है साथ ही उसी पैसे से बीमार मां की दवाई भी लाता है। बच्चे की बात सुनकर मौके पर मौजूद दारोगा भावुक हो गए। उन्होंने फ़ौरन ही उस बच्चे के लिए खाने का इंतजाम किया और उसकी आर्थिक मदद भी की। बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता का तीन साल पहले निधन हो गया था। जिसके बाद उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
फ़ौरन एक्शन में आए DM...
इसी बीच मौके पर SDM चंद्रभान सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि सुदामा का चयन मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के तहत किया गया है। आगे बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता ने एक लाख रुपये की मदद घर बनाने के लिए दी है। अब इस बच्चे को आगे से कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि DM ने खुद मामले का संज्ञान लिया है, उनके निर्देश पर हम यहां आए हैं।