दर्दनाक सड़क हादसा : गोड्डा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइकसवार पति-पत्नी की मौत

Edited By:  |
dardanaak sadak hadsa dardanaak sadak hadsa

गोड्डा :बड़ी खबर गोड्डा से है जहांमुफस्सिल थाना क्षेत्र के रंगमटिया के समीप सोमवार को अज्ञात चारपहिया वाहन के धक्के से बाइकसवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी है.

बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रंगमटिया के पास मोटरसाइकिल से पति-पत्नी गोड्डा आ रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद दोनों सड़क से दूर पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक नित्यानंद दास और उनकी पत्नी रानी देवी पथरगामा थाना क्षेत्र के चौरा गाँव के रहने वाले थे. मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं जो अब अनाथ हो गए. दोनों के शव को सदर अस्पताल लाया गया है जहाँ पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. घटना की सूचना के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुँच गए जहां माहौल गमगीनहोगयाहै.

गोड्डा से अभिजीत की रिपोर्ट---