लूट और फायरिंग : दरभंगा में अपराधियों ने व्यवसायी से रूपये से भरा बैग लूटा,विरोध करने पर की फायरिंग
Edited By:
|
Updated :30 Jan, 2022, 02:33 PM(IST)
Reported By:
Darbhanga:-दरभंगा में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.नगर थाना के किलाघाट इलाके में अपराधियों ने व्यवसायी को गाली मार रूपये से भरा बैग लूट लिया है.
लूट की इस वारदात की सूचना मिलती ही इलाके में हड़कंप मच गया.आनन फान मे पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है वहीं घायल व्यवसायी को अस्पताल मे इलाज कराया जा रहा है.
मिली जानकारी के अऩुसार नगर थाना के किलाघाट में व्यवसायी बबलू जायसवाल के साथ उस समय लूट की घटना हुई जब वह अपनी दुकान बंद कर रूपये से भरा थैला लेकर जा रहा था.किलाघट में आपराधियों ने उन्हें रूकवाया और बैग छीनते हुए सिर पर जोरदार हमला किया जिससे वे घायल हो गए.अपराधियों ने रूपये से भरा बैग लेकर चलते बने और 6 राउंड फयरिंग भी की.मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी की बात कह रही है.