साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ एक्शन में पुलिस : 10 अपराधियों को दबोचा, भोले-भाले लोगों को बनाते थे शिकार

Edited By:  |
Reported By:
cyber criminals ke khilaf action me police cyber criminals ke khilaf action me police

नवादा : खबर है नवादा से जहां पुलिस ने साइबर अपराधियों के सक्रिय गैंग से जुड़े 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह सभी अपराधी भोलेभाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने इन अपराधियों को उस वक़्त दबोचा जब ये सभी बगीचे में बैठकर लोगों से ठगी का काम कर रहे थे।


मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां साइबर अपराध से जुड़े 10 ठगों को पुलिस ने दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अपराधियों को उस वक़्त दबोचा जब वे सभी बगीचे में बैठ कर भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहे थे। जानकारी मिल रही है कि सभी शातिर साइबर ठग सस्ते दर पर लोन, प्रोसेसिंग फीस आदि के नाम पर देश के विभिन्न प्रांतों के लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।


वहीं छापेमारी के क्रम में पुलिस ने इनके पास से 13 मोबाइल ,45 पेज का कस्टमर डाटा और एक अपाची बाइक को बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठग की पहचान महेश कुमार , संदीप कुमार ,सुजीत कुमार ,धर्मवीर कुमार,सूरज ,रौशन कुमार,पवन कुमार,कुंदन कुमार और राजा राम और छोटू कुमार के रूप में हुई है।


Copy