CS अलका तिवारी ने किया पदभार ग्रहण : झारखंड के DGP समेत कई IAS अधिकारियों ने किया उन्हें स्वागत
रांची: झारखंड के मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर झारखंड के डीजीपी सहित कई आईएएस अधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता देकर बधाई दी. अलका तिवारी1988बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उनकी रिटायरमेंट की तिथि30सितंबर2025है.
बता दें कि एल खियांग्ते 31 अक्टूबर 2024 को मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हो गये हैं. राज्य सरकार ने एल खियांग्ते के तीन महीने के एक्सटेंशन के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा था. लेकिन इस पर कोई आदेश नहीं आया. इसके बाद अलका तिवारी को शुक्रवार को चुनाव की ओर से चीफ सेक्रेटरी बनाने का निर्देश जारी हुआ. इसके बाद अलका तिवारी शनिवार को अपना पदभार ग्रहण किया.
मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि अभी आचार संहिता है और राज्य सरकार से लेकर ब्लॉक तक अनुशासन बनाए रखने का काम करेंगे और मुस्तैदी से काम को अंजाम दिया जाएगा. रही बात प्राथमिकता की निर्वाचन कार्य चल रहा है. आचार संहिता लगी हुई है. इसीलिए अपनी प्राथमिकता बताने की अभी समय नहीं है. नई सरकार बनने के बाद प्राथमिकता गिनाई जाएगी.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--