भाषण सुनने भीड़ ट्रकों पर चढ़ गई : चिराग पासवान ऩे CM नीतीश कुमार से उनके गृहक्षेत्र नालंदा के मंच से पूछे कई सवाल...

Edited By:  |
Reported By:
Crowd climbed on trucks to listen to the speech, excited Chirag Paswan asked questions to Nitish Crowd climbed on trucks to listen to the speech, excited Chirag Paswan asked questions to Nitish

NALANDA:-जमुई के सांसद और लोजपा(रामविवास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके गृहक्षेत्र से राजनीतिक हमला किया है....नालंदा के चंडी हाई स्कूल में जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से कई सवाल के जवाब मांगे.

चिराग पसवान ने कहा कि येलोग केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ INDIA गठबंधन बनाया है.इस गठबंधन में अलग अलग विचारधारा के लोग हैं जो लगातार सनातन धर्म के खिलाफ बयान दे रहें हैं,जो निंदनीय है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खुद को धर्म निरपेक्ष बताते है..ऐसे में उनके INDIA गठबंधन में शामिल तमिलनाडु के सीएम एम.के स्टालिन के बेटे के सार्वजनिक रूप से सनातन धर्म को खत्म करना की बात कह रहें हैं तो नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए.इसके साथ उन्हौने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार 2024 को लेकसभा चुनाव मे तीसरी बार रिकार्ड सीटों के साथ जीतेगी और विपक्षियों के INDIA गठबंधन को निराशा ही मिलेगी.सिर्फ गठबंधन का नाम INDIA रख लेने से जनता का वोट नहीं मिल जाएगा. देश की जनता नाम से ज्यादा काम पर ध्यान देती है और मोदी सरकार ने अपने काम से देश को नई ऊंचाई पर लाए हैं.इसलिए देश की जनता आगे भी मोदी सरकार को आगे अपना आशीर्वाद देगी.


Copy