ELECTION POLITICS : चार राज्यों में मतों की गिनती थोड़ी देर में..जानिए किसकी किस्मत EVM खुलने से बदलने वाली है

Edited By:  |
Counting of votes in four states, know whose luck will shine with the opening of EVM. Counting of votes in four states, know whose luck will shine with the opening of EVM.

kashish news election desk:-2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को सत्ता का सेमिफाइनल माना जा रहा है और इस सेमिफाइनल का आज अहम दिन है क्योंकि पांच में से चार राज्यों के चुनाव का परिणाम आज आनेवाला है.अब से थोड़ी देर बाद मतों की गिनती शुरू हो जायेगी और कुछ ही घंटे में तस्वीरें साफ हो जायेगी.एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बढ़त लेते हुए दिख रही है जबकि राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजीपी के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा है.ये चुनाव परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी अहम माने जा रहे हैं.


बताते चलें कि पांच राज्यों मे अलग अलग तारीख में मतदान हुआ था और आज चारे राज्यों के मतों की गिनती हो रही है.मध्यप्रदेश के 230 राजस्थान के 199,तेलंगाना के 119 और छत्तीसगढ़ के 90 सीटों के लिए आज मतगणना हो रही है.इस चुनाव परिणाम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह,अशोक गहलोत,के.चन्द्रशेखर राव और भूपेश बघेल के भविष्य की राजनीति तय होनेवाली है.

मतों की गिनती और चुनाव परिणाम से पहले ऑपरेशन लोट्स और रिसोर्ट की राजनीति की भी चर्चा तेज हो गयी है.इसके लेकर कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों को निर्देश जारी किया है कि जीत मिलने के बाद वे सीधे अपने अपने राज्यों की राजधानी स्थित पार्टी कार्य़ालय पहुंचे.बताते चले कि ऑपरेशन लोटस की वजह से कई राज्यों में कांग्रेस सत्ता गंवा चुकी है.