कोरोनाकाल में नंबर वन : केस की फाइलिंग और निपटारा में देशभर में नंबर वन रहा बिहार-चीफ जस्टिस

Edited By:  |
Reported By:
CORONA PERIOD ME BIHAR KI JUDICIARY CASE NIPTARE ME RAHI NUMBER ONE CORONA PERIOD ME BIHAR KI JUDICIARY CASE NIPTARE ME RAHI NUMBER ONE

बगहा- कोरोना महामारी के दौरान केस फाइलिंग और निपटारे में बिहार की न्यायिक व्यवस्था भारत में नंबर वन रही है..ये बातें पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश संजय करोल ने एक बगहा में आयोजित उद्घाटन समारोह में कही .

बगहा व्यवहार न्यायालय में 15 न्यायलीय भवन, सुविधा केंद्र और हाजत भवन का उद्घाटन करने चीफ जस्टिस संजय करोल आए थे।उद्घाटन समारोह के दौरान न्यायिक, प्रशासनिक,अधिवक्ता और पुलिस अधिकारियो को संबोधित कर रहे थे। मुख्य न्यायाधीश ने कहा की जिले में 90 हजार मामले लंबित हैं, जो चिंता का विषय है। इन मामलो में 100 से अधिक ऐसे मामले हैं जो 30 वर्ष से पुराने हैं साथ ही 500 से अधिक ऐसे मामले हैं जो 20 वर्ष से पुराने हैं। न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियो और बार के अधिवक्ताओ से इस मामले में सहयोग करने की अपील की ताकि लोगो को समय से न्याय मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा की डिफेंस के लोगो के मामलो को प्राथमिकता देकर निष्पादित करने की बात कही

मुख्य न्यायधीश संजय करोल ने कहा कि निर्णय ऐसा दे कि लोगो को कही और न जाना पड़े.बगहा, बेतिया और नरकटियागंज के न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं को कहा कि गरीबों के लिए व्यवहार न्यायालय ही सबसे बड़ा कोर्ट है। इसलिए ऐसा फैसला दे कि उनको किसी दूसरे न्यायालय में जाने की ज़रूरत नही पड़े।

वहीं इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेतिया विजय आनंद तिवारी से ने मुख्य न्यायाधीश पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।मंच पर आने के बाद सबसे पहले राष्ट्रगान बच्चियों ने गया। उसके बाद थारू संस्कृति का पारंपरिक नृत्य झमटा की प्रस्तुति हुई हैं