मुलाकात : इटली के कॉन्सुलेट जनरल ने बिहार के राज्यपाल से भेंट की..
Edited By:
|
Updated :02 Dec, 2023, 12:37 PM(IST)


PATNA:- इटली के कॉन्सुलेट जनरल डॉ॰ जियानलुका रूबागोटी बिहार दौरे पर हैं.इस दौरे पर उन्होने बिहार के राज्यपाल से राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से शिष्टाचार मुलाकात की
राजभवन मे मुलाकात करने आये इटली के कॉन्सुलेट जनरल डॉ॰ जियानलुका रूबागोटी (Dr. Gianluca Rubagotti, Consulate General of Italy in Kolkata) का राज्यपाल ने स्वागत किया.इस दौरान दोनो के बीच विभिन्न मुद्दों पर अनौपचारिक बातचीत की.