Bihar News : कांग्रेस को मजबूती से जनता के मुद्दों पर साथ खड़ा होना होगा - प्रियंका गांधी

Edited By:  |
Reported By:
Congress will have to stand together strongly on public issues - Priyanka Gandhi Congress will have to stand together strongly on public issues - Priyanka Gandhi

कटिहार:- कटिहार के बरारी विधानसभा से कांग्रेस-महागठबंधन प्रत्याशी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी सचिव तौकीर आलम ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाक़ात की, वार्ता के दौरान बिहार चुनाव के नतीजे को लेकर भी चर्चा हुई। तौकीर आलम ने उन्हें चुनाव के दौरान भाजपा नीत एनडीए द्वारा किए गए लोकतंत्र विरोधी कार्यों से अवगत कराया और साथ ही ये भी बताया कि किस तरह से बिहार सरकार ने महिलाओं के खातों में चुनाव के दौरान10-10हज़ार रुपये दे कर उन्हें बरगलाने का काम किया और किस तरह चुनाव आयोग और एनडीए सरकार ने मिलकर क़ानून और लोकतांत्रिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई।


प्रियंका गांधी ने बरारी विधानसभा-कटिहार जिला सहित सीमांचल और पूरे बिहार के नतीजों पर चिंता जताया कि ऐसी नतीजे की उम्मीद नहीं थी। तौकीर आलम के मुताबिक़ कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पार्टी को मजबूती से जनता के मुद्दों पर साथ खड़ा होना होगा और एनडीए सरकार और चुनाव आयोग की चुनावी धांधली सहित जनता के असली मुद्दों के साथ पार्टी को लगातार जुड़ना होना। तौकीर आलम ने सीमांचल के पिछड़ेपन को लेकर बात की। बरारी विधान सभा सहित जिले में लगातार कटाव की समस्या, बेघर लोगों की समस्याओं, रोजी रोजगार से लेकर एरिया की बदहाली, पलायन रोकने साथ ही डिग्री कॉलेज की जरूरत और शिक्षा-स्वास्थ की दुर्दशा को प्रियंका गांधी के सामने रखा।


तौकीर आलम ने कहा कि बरारी-प्राणपुर विधानसभा,कटिहार जिला समेत पूरे सीमांचल की तरक्की के लिए चुनाव के दौरान और उससे पहले से ही हमलोगों ने जो आवाज उठाई थी उसको लेकर लगातार संघर्ष जारी रखेंगे।