POLITICS : झारखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत, तारिक अनवर को सौंपी अहम जिम्मेदारी, तीन पर्यवेक्षक किए नियुक्त
Edited By:
|
Updated :15 Oct, 2024, 06:37 PM(IST)
Reported By:
KATIHAR :आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने झारखंड के लिए अपने तीन सीनियर नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है।
कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा सदस्य कटिहार तारिक अनवर, पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी और भट्टी विक्रमार्क मल्लू को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। कटिहार सांसद तारिक अनवर को पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।