अग्निपथ योजना का विरोध : 27 जून को कांग्रेस देश भर में सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन करेगी...

Edited By:  |
Reported By:
congress congress

पटना। भारतीय सशस्त्र सेना में बहाली को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा लाई जा रही अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में लगातार विरोध हो रहा है। एक ओर सरकार अग्निवीरों की बहाली के लिए प्रोसेस आगे बढा रही है। सेना के तीनों अंगों की ओर से इस संबंध आधिकारिक रुप से यह बताया रहा है कि देश के भविष्य और भारतीय सेना के लिए यह योजना कितनी कारगर है। लेकिन विपक्ष इसपर अपना विरोध भी कायम रखे हुए हैं। अग्निपथ योजना को लेकर अब कांग्रेस देश भर में 27 जून को सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन करेगी।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बताया कि है कि कांग्रेस 27 जून को अपने-अपने राज्यों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अग्निपथ योजना के खिलाफ पार्टी के विधायकों, सांसदों और नेताओं के नेतृत्व में 'सत्याग्रह' विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष का आरोप है कि इस योजना के आने से युवाओं का भविष्य खतरे में पड जाएगा।ऐसे में सरकार इस योजना को वापल ले। कांग्रेस इस मुद्दे पर 19 जून को दिल्ली में सत्याग्रह कर चुकी है। इस सत्याग्रह में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल थे।

लेकिन सरकार ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी सूरत में यह योजना वापस नहीं होगी।


Copy