Bihar News : वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा पहुंचे मंत्री गिरिराज सिंह गिरिराज सिंह, घेरा AAP-कांग्रेस को
डेस्क:- बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आम आदमी पार्टी के तीन नेताओं के द्वारा सांता क्लॉज की अपमान पर कहा कि आम आदमी पार्टी दूसरे धर्म को अपमानित करने का काम किया इसलिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है, वही नेहरू के जन्मदिवस के बाल दिवस के बदले गुरु गोविंद सिंह के दो बच्चों के शहादत को26दिसंबर को बाल दिवस के रूप में मनाते हुए कहा कि दोनों बच्चों के शहादत को स्कूलों में ले जाया जाएगा। गिरिराज सिंह ने आम आदमी पार्टी के सांता क्लॉज के अपमान पर कहा कि देखिए आम आदमी पार्टी हो या इंडी गठबंधन के तथाकथित पार्टी हो यह देश में माहौल बनाते हैं ऐसा माहौल बनाने का काम करते हैं कि लगता है कि यह भारत के वासी नहीं है बल्कि भारत के बाहरी आदमी आकर के दूसरे देश के लोग की तरह व्यवहार करते हैं।

यही आम आदमी पार्टी है जब सत्ता में था तो वहां पर एयर क्वालिटी खराब होते तो दूसरे राज्यों पर पंजाब पर अब जब पंजाब में उनकी सरकार हो गई तो उनकी जुबान बंद हो गई है। कल इन्होंने जो काम किया है यह तीनों नेता थे आम आदमी पार्टी के और सांता क्लाज का रूप बनाए और बेहोश हो गए यह किसी के धर्म को अपमानित करने का काम किया। देश में माहौल खराब करने का काम किया इसलिए इनके ऊपर कानूनी कार्रवाई कानून ने अपना काम किया है।

बाल दिवस14 नंबर को मानते थे मनाए लेकिन शायद वो नेहरू का जन्मदिन था लेकिन मोदीजी ने वीरवाल दिवस26 तारीख को हम मानते हैं अभी गुरुद्वारा आए हैं गुरु गोविंद सिंह केवल सिख के दसवें गुरु नहीं थे बल्कि बिहार के लिए हम गौरवशाली हैं कि बिहार में उनका जन्म हुआ और उन्होंने उनके चार पुत्रों ने जो9 वर्ष6 वर्ष12वर्ष इस ढंग के बच्चे थे जो बच्चे खेलने का उम्र होता है लेकिन गुरु गोविंद सिंह का संस्कार था जिन्होंने मुगलों से लड़ने के लिए ऐसे वीर बाल को जन्म दिया था, और वीर बाल दिवस इसलिए मानते हैं। साहेबजादे फतेह सिंह हो जोरावर सिंह हो उनके चार पुत्रों ने इस्लाम नहीं स्वीकारा मुगलों का दबाव स्वीकारा अपनी जान दे दी, दीवाल में चुनवा दिए गए लेकिन छोटे से बालक ने धर्म परिवर्तन नहीं किया आज हम वीर बाल दिवस के रूप में मनाते हैं आगे हम लोग इसे स्कूलों में ले जाने का काम करेंगे गुरुद्वारे से निकाल करके अब स्कूलों में ले जाकर के लोगों को साहेबजादे के शहादत से इस जो उन्होंने शहादत दी है इस शहादत से हिंदू समाज के देश में प्रेरणा लोगों को मिले यह काम हम लोग करेंगे।






