BIG NEWS : शेरघाटी में अपराधियों ने खलिहान में पति-पत्नी की गला रेत कर की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
शेरघाटी : बड़ी खबर बिहार के शेरघाटी से है जहां थाना क्षेत्र के चांपी गांव में गुरुवार देर रात खलिहान में धान की रखवाली कर रहे दंपती की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी है.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 6-7 दिन से गांव के बगल में ही खलिहान था जिसमें 50 वर्षीय प्रदीप यादव धान की पिटवान करवा रहे थे और रात को यहीं रह जाते थे. पत्नी भी यही रहती थी. लेकिन बीती रात दोनों की गला रेत कर अपराधियों ने हत्या कर दी. वर्तमान में केसरी देवी चापी पंचायत के वार्ड नंबर 1 के वार्ड सदस्य भी थी.
घटना के बाद मौके पर शेरघाटी पुलिस पहुंची है. गया सिटी एसपी भी मौके पर मौजूद हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं. घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक प्रदीप यादव के एक बेटे और दो बेटियां हैं जिनकी माता-पिता की हत्या होने के बाद स्थिति गंभीर बनी हुई है. हाल के दिनों में देखा जाए तो इन दिनों शेरघाटी थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनौवल बढ़ा हुआ है.
शेरघाटी से राम प्रवेश कुमार की रिपोर्ट--





