वैशाली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता : फरार चल रहे वार्ड पार्षद और बालू माफिया अरुण राय को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By:  |
The police have arrested ward councilor and sand mafia member Arun Rai, who had been on the run. The police have arrested ward councilor and sand mafia member Arun Rai, who had been on the run.

वैशाली।पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे वार्ड पार्षद और बालू माफिया अरुण राय वैशाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। वे पुलिस की एक छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करने मामले में वांछित आरोपी थे। और वार्ड पार्षद होने के नाते वैशाली पुलिस पर धौंस जमाकर बालू का अवैध कारोबार करते थे। जिसे हाजीपुर नगर थाना पुलिस ने नगर परिषद के एक वार्ड पार्षद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार वार्ड पार्षद अरुण राय पर अवैध बालू खनन, मारपीट और फायरिंग के कई मामले दर्ज हैं। वह वार्ड संख्या16के पार्षद हैं और रामचौरा गांव निवासी स्व. रामप्रीत राय के पुत्र हैं।


पुलिस लंबे समय से अरुण राय की तलाश कर रही थी, क्योंकि वह इन मामलों में फरार चल रहे थे। उनके खिलाफ मारपीट और अवैध बालू खनन से संबंधित कई मामले दर्ज हैं। बीते जून माह में अरुण राय का जेसीबी अवैध रूप से बालू खनन कर रहा था। तत्कालीन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।


इस दौरान जेसीबी चालक ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते हुए तेजी से वाहन आगे बढ़ाया था, जिससे कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे थे। पुलिस ने तब जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया था। जून माह में इस संबंध में थाने में दो मामले (कांड संख्या691और692) दर्ज किए गए थे। कांड संख्या692में तीन दिन पहले दो अन्य आरोपियों को जेल भेजा गया था। अब कांड संख्या691के आरोपी वार्ड पार्षद अरुण राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।


सदर सीडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि हाजीपुर नगर थाना में एक कांड दर्ज था691/25 और692/25 दोनों ही काउंटर केस था। दोनों पक्ष में मारपीट हुई थी और गोली भी चली थी। उसमें एक बालू माफिया है अरुण राय जो वार्ड सदस्य भी है। जिसमें वे आरोपित है और गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उनपर पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है जिसमें पुलिस टीम पर हमला और पुलिस गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला दर्ज रहा है और तत्कालीन थानेदार को चोटिल किया था। और अवैध कारोबार मामले में मामला दर्ज है डीएसपी ने बताया कि इस पर टोटल सात मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस पर अवैध बालू कारोबार मामला दर्ज है जिसको ले करंट के संपत्ति का पता लगाया जा रहा है उनके संपत्ति पर107 दर्ज कर संपत्ति जप्त की प्रस्ताव भेजा जाएगा।