BIG BREAKING : खलारी में सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को गोली मार कर दी जान
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहांखलारी थाना क्षेत्र के केडीएच मैदान के पास प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर घायल कर दिया और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद लोगों ने घायल शिक्षिका को डकरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि खलारी थाना क्षेत्र के केडीएच मैदान के निकट सनकी प्रेमी सुनील कुमार ने पायल कुमारी नामक शिक्षिका को गोली मारकर घायल कर दिया और खुद को कनपटी में गोली मारकर सुसाइड कर ली. घायल शिक्षिका को डकरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया. घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई.
खलारी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने बताया कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला है.दोनों के बीच बहुत दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था. इस मामले को लेकर पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है. पुलिस ने प्रेमी सुनील कुमार के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया है. घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी.





