CM पर आरोप के बाद बोले मंत्री विजय चौधरी : CM नीतीश राष्ट्रगान या दूसरे राष्ट्रीय प्रतीकों का कितना करते सम्मान, यह जानता है पूरा बिहार
पटना :बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रगान या दूसरे राष्ट्रीय प्रतीकों का कितना सम्मान करते हैं,यह पूरा बिहार जानता है. जनता उन्हें इसीलिए पसन्द करती है कि वे एक गंभीर एवं संवेदनशील राजनेता हैं तथा राष्ट्रीय या स्थानीय वैधानिक परम्पराओं को किसी से अधिक संजीदगी से निभाते हैं. उनकी शालीनता एवं भद्रता निर्विवाद रही है.
दरअसल,मुद्दाविहीन विपक्ष राजनीतिक रूप से डूबने की घड़ी में ऐसे मुद्दों को तिनका समझकर पकड़ना चाह रहा है. परन्तु पिछले 19 वर्षो में बिहार में विकास कार्यो से बिहार की बदली सूरत के साथ अभी समाप्त हुए प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री ने जो हर जिला में विकास योजनाओं की सौगात दी है,उससे विपक्ष अवाक है. 2025 में आने वाली अपनी संभावित दयनीय स्थिति से विपक्ष भयंकर हताशा में बेचैन और परेशान है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद में शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. राष्ट्रगान के अपमान को लेकर विपक्षी सदस्य ने सीएम नीतीश कुमार से इस्पीफे की मांग कर रहे थे. भारी हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट भी नहीं चल पायी. वहीं विधान परिषद की कार्यवाही भी महज 8 मिनट में ही स्थगित कर दी गई.
इसके बाद सदन की कार्यवाही दुबारा शुरु हुई तब सदन में प्रश्न काल के दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगर कार्यस्थगन की सूचना है तो कार्य स्थगन की सूचना पढ़ने का समय भी निर्धारित है. राष्ट्रगान या राष्ट्रीय परंपराओं के लिए मुख्यमंत्री की कितना सम्मान है. यह बिहार की जनता अच्छी तरह से जानती है. इसे जबरदस्ती किसी को समझाने की जरुरत नहीं है. मुख्यमंत्री हमेशा राष्ट्र के सम्मान के लिए प्रतीक के रुप में जाने जाते हैं. इनको किसी दूसरे से समझाने की जरुरत नहीं है. इसके बावजूद विपक्ष का हंगामा जारी रहा. हंगामा देखते हुए सभाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.