BIG BREAKING : बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर CM नीतीश सख्त, DGP आरएस भट्टी को किया तलब
Edited By:
|
Updated :18 Jul, 2024, 07:15 PM(IST)


PATNA :बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम नीतीश कुमार सख्त हो गये हैं लिहाजा आज उन्होंने बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को तलब किया, जिसके बाद बिहार के डीजीपी ने मुख्यमंत्री आवास में CM नीतीश से मुलाकात की है।
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिंतित है लिहाजा कल यानी शुक्रवार को शाम 4 बजे उन्हें हाईलेवल मीटिंग बुलायी है। इस मीटिंग में डीजीपी के साथ-साथ सभी जिलों के पुलिस कप्तान भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ जुड़ेंगे।
विदित है कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद I.N.D.I.A गठबंधन ने 20 जुलाई को बिहार में सड़क पर उतर प्रदर्शन का फैसला लिया है। 22 जुलाई से बिहार विधानमंडल का सत्र भी शुरू हो रहा है लिहाजा विपक्ष बढ़ते क्राइम के ग्राफ को लेकर सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी कर रहा है।