CM नीतीश का बड़ा बयान : जातीय गणना से कुछ लोग परेशान..INDIA की मुंबई बैठक में शामिल होंगे कई नए दल

Edited By:  |
Reported By:
CM Nitish's statement, some people are upset due to caste calculation, many new parties will join the India alliance CM Nitish's statement, some people are upset due to caste calculation, many new parties will join the India alliance

NALANDA:-जातीय गणना से समाज के बड़े तबके को फायदा होनेवाला है..इसलिए कुछ लोगों को परेशानी हो रही है और वे इस रोकने की भरपूर कोशिश कर रहें हैं ..ये बाते बिहार के सीएम नीतीश नीतीश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार के हलफनामे से जुड़े सवाल के जवाब मे कहा है..नालंदा दौरे पर पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हौने तो शुरू में ही साफ कर दिया था कि वेलोग जनगणना नहीं करवा रहें हैं.जनगणना करवाने का अधिकार केन्द्र सरकार के पास है.केन्द्र सरकार अपनी जनगणना में एससी,एसटी और अल्पसंख्यक समाज की गणना कराती है..पर उनलोगों ने की मांग थी कि जनगणना में सभी जातियों की गणना कराई जाय.इसके लिए उनलोगों ने पीएम मोदी से मुलाकात भी की थी,पर वे नहीं मानें और खुद से अपने राज्य में कराने की सलाह दी..तो बिहार के सभी राजनीतिक पार्टियों की मर्जी से यहां जातीय गणना कराई जा रही है.इसका काम अब अंतिम चरण में हैं.कोई इसका विरोध कर रहा है तो करने दीजिए..इससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है.



वहीं मुंबई में होनेवाली I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बारे में उन्हौने कहा कि कई नई पार्टियां इसमें शामिल होने जा रही है.इस संबंध में जब उनसे सवाल पूछा गया कि NDA के लोग INDIA की तरफ आ रहे हैं तो उन्हौने कहा कि पहले बताना ठीक नहीं है..वहीं गठबंधन में संयोजक या किसी पद की दावेदारी को लेकर नीतीश ने कहा कि उन्हौने पहले की कह दिया है कि उन्हें किसी पद की चाहत नहीं है.उनकी अच्छा है कि केन्द्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव में एक मजूबत विपक्ष चुनाव मैदान में उतर कर परास्त करे.इसके लिए उन्हौने पहल की थी..और अब ये गठबंधन साकार रूप ले लिया है.इसकी दो बैठकें हो गई है और तीसरी बैठक मुंबई में होनेवाली है जिसमें भाग लेने के लिए वे जा रहें हैं.इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी.


बताते चले कि सीएम नीतीश कुमार आज नालंदा दौरे पर हैं.नालंदा के सिलाव में उन्हौने 116.65 करोड़ की लागत से बने नालंदा खुला विवा के नए परिसर का उद्घाटन किया है.इस दौरान उनके साथ कई मंत्री और अधिकारी भी मौजूद थे.


Copy