CM ने किया पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन : जल मंदिर में की पूजा अर्चना, 2 दिनों तक चलेगा समारोह

Edited By:  |
Reported By:
cm nitish ne kiya pawapuri mahotsav ka udghatan, jal mandir me kiya puja archana cm nitish ne kiya pawapuri mahotsav ka udghatan, jal mandir me kiya puja archana

नालंदा : पावापुरी में जैन धर्म के 24 वे तिर्थंकर भगवान महावीर के 2549 वां निर्वाण महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पावापुरी जल मंदिर पहुंचकर भगवान महावीर की पूजा अर्चना भी की। पावापुरी महोत्सव नालंदा के पावापुरी भगवान महावीर विज्ञान संस्थान में आयोजित किया गया है।


भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी में प्रत्येक वर्ष दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से जैन श्रद्धालु भगवान महावीर की पूजा अर्चना के लिए आते हैं। इस आयोजन में मुख्य आकर्षण भगवान महावीर के जीवन संदेश पर आधारित सेंड आर्ट प्रदर्शनी है। शाम 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है । कार्यक्रम में वित्त एवं वाणिज्य कर सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय भी इस मौके पर मौजूद रहें। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।