नमन : CM नीतीश ने अपनी पत्नी स्व मंजू सिन्हा को दी श्रद्धांजलि
Edited By:
|
Updated :25 Feb, 2022, 10:07 AM(IST)


Patna:-बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पत्नी स्व मंजू सिन्हा को श्रद्धांजलि दी.पटना के कंकड़बाग स्थित मंजू स्मृति पार्क में श्रद्धंजलि दी है.इस दौरान कई अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजुद थे.
बताते चलें कि स्व मंजू सिन्हा सीएम नीतीश की पत्नी थी और वह शिक्षिका का रूप में काम करती थी.उन्हें मृदुभाषी का साथ ही काफी व्यवहार कुशल माना जाता है। निधन के बाद उनकी स्मृति में पटना के कंकड़बाग में पार्क बनाया गया है.