BIG NEWS : आरा में निगरानी विभाग की टीम ने शाहपुर के BEO गुलाम शरवर को 1 लाख घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
big news big news

आरा : बड़ी खबर बिहार के आरा से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने जिले के शाहपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद गुलाम शरवर को एक लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. कार्रवाई के दौरान बिचौलिये शिक्षक मोहम्मद कादिर हुसैन को भी दबोचा गया, जो शाहपुर के भीम पट्टी के एक प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं. कादिर हुसैन की गिरफ्तारी आरा–सासाराम मुख्य मार्ग पर, छोटकी सासाराम गांव के पास एक नाश्ते की दुकान से हुई.

मामले में डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई शिकायतकर्ता शिक्षक संतोष कुमार पाठक की लिखित शिकायत पर की गई है. संतोष पाठक का दो साल का करीब 8 लाख 54 हजार रुपये वेतन बकाया था. वेतन निकालने के नाम परBEOने पहले 20 प्रतिशत,फिर 15 प्रतिशत और आखिर में 12 प्रतिशत कमीशन यानी एक लाख रुपये की रिश्वत तय की थी.

सत्यापन के बाद निगरानी थाना में कांड संख्या 67/25 दर्ज कर धावा दल का गठन किया गया और बुधवार कोBEOगुलाम शरवर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया.

शिकायतकर्ता ने बताया कि इससे पहले भी उनकी सेवा पुस्तिका ऑफिस से गुम कर दी गई थी,जिसे दोबारा बनवाने के लिए उनसे 40 हजार रुपये वसूले गए थे.

गिरफ्तारBEOगुलाम शरवर जगदीशपुर,बिहिया,शाहपुर,तरारी,गड़हनी,सहार और आरा मुफस्सिल में भी बीईओ रह चुका है,और उसके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज रही हैं.

इस पूरी कार्रवाई मेंDSPआदित्य राज,पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार मंडल,सहायक अवर निरीक्षक दिग्विजय सिंह समेत निगरानी ब्यूरो कीटीमशामिलरही.

आरा से विवेक कुमार का रिपोर्ट--