टीचर की विदाई समारोह में सीने से लिपटकर रोए बच्चे : भागलपुर में 2 साल पहले हुई पोस्टिंग, शिक्षिका ने कहा-बच्चों का प्यार जिंदगी भर नहीं भूल पाऊँगी

Edited By:  |
teacher ki vidai samaroh mai sine se lipatkar roye bache teacher ki vidai samaroh mai sine se lipatkar roye bache

भागलपुर: बिहार के भागलपुर मध्य विद्यालय धनपाल टोला की शिक्षिका सोनाली कुमारी की ट्रांसफर हो गया. इस मौके पर विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया. लेकिन विद्यालय छोड़ते वक्त वो काफी भावुक हो गयी. यहां तक की स्कूली बच्चे भी उनके ट्रांसफर होने से काफी दुखी नजर आई .

शिक्षिका सोनाली कुमारी की ट्रांसफर होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंटू प्रसाद मंडल ने स्कूल में विदाई समारोह आयोजित किया. इस दौरान शिक्षिका कुमारी नेहा एवं स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे. स्कूल के छात्राओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. विद्यालय के प्रभारी मंटू प्रसाद मंडल ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. यहां तक सब कुछ सामान्य रहा. लेकिन वहां उपस्थित कुछ छात्राओं ने शिक्षक से पूछा कि मेम को फूल माला क्यों पहनाया जा रहा है. तब शिक्षकों ने बताया कि सोनाली मेम की यहां से ट्रांसफर हो गई है. इस बात को सुनकर बच्चों में कोहराम मच गया. वहां उपस्थित कुछ छात्र- छात्राओं ने सोनाली मेडम की गले से लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगी. साथ में शिक्षिका सोनाली भी नन्हे नन्हे बच्चों से गले लगा कर फूट फूट कर रो रही थी. ऐसा लग रहा था कि इन बच्चों से शिक्षिका सोनाली का और बच्चों को सोनाली से वर्षों का प्रेम हो. जैसे एक मां को बच्चे से और बच्चे को मां से जुदा हो रही है. ऐसा महसूस हुआ है. वहां पर उपस्थित शिक्षकों ने सोनाली की सम्मान समारोह के बाद विदाई करते समय फूट फूट कर रोने लगे. थोड़े समय के धनपाल टोला स्कूल उदासीनता में तब्दिल हो गया था.

शिक्षिका सोनाली कुमारी ने बताई कि मेरी नौकरी की पहली पोस्टिंग 22 नवंबर 2023 को पीरपैंती के मध्य विद्यालय धनपाल टोला में हुई थी. जब से मैं यहां आई यहां के शिक्षक, शिक्षिका और ग्रामीणों ने बहुत मदद किए. उन्होंने बोली कि यहां के लोग और यहाँ का वातावरण और जगह बहुत अच्छा है. मुझे बहुत याद आएगा. आगे पता नहीं कैसे लोग मिलेंगे. यहाँ जितना प्यार मिला उसे मैं कभी नहीं भूल पाऊँगी.

भागलपुर से रवि आर्यन की रिपोर्ट--