BIG NEWS : पटना HC के चीफ जस्टिस विपुल एम पंचोली बने सुप्रीम कोर्ट के जज, राष्ट्रपति ने किया नियुक्त

Edited By:  |
big news big news

पटना: महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नेपटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विपुल एम पंचोली को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया है.

सुप्रीम कोर्ट में योगदान देने की तिथि से वे सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में कार्य करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में उनका कार्यकाल काफी लम्बा रहेगा,जिसमें वे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस भी करीब डेढ़ साल की अवधि तक रहेंगे.

वे अक्टूबर,2031 से मई,2033 तक भारत के चीफ जस्टिस के रूप में पद संभालेंगे. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में जजों के सभी स्वीकृत 34 पद भरे जा चुके हैं.

चीफ जस्टिस विपुल एम पंचोली का जन्म अहमदाबाद में 28 मई,1968 को हुआ था. उन्होंने अहमदाबाद के सैंट जेवियर कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी की डिग्री ली.

1991 में उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट में वकील के रूप में प्रैक्टिस प्रारम्भ किया. गुजरात हाईकोर्ट में उन्होंने सरकारी अधिवक्ता के रूप में कार्य किया.

उन्हें जज के रूप में गुजरात हाईकोर्ट में नियुक्त किया गया. बाद में उन्हें पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में 24 जुलाई,2023 को स्थानांतरित किया गया.

उन्होंने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के बाद दूसरे वरिष्ठ जज के रूप में कार्यरत रहे. वे इसी वर्ष जुलाई माह में पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में राष्ट्रपति द्वारानियुक्तहुएथे.

पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली के सुप्रीम जज बनने के बाद उनके विदाई समारोह का आयोजन किया गया है. उन्हें गुरुवार,28अगस्त,2025को साढ़े ग्यारह बजे दिन में पटना हाईकोर्ट परिसर के शताब्दी भवन में विदाई दी जाएगी.

उनके सुप्रीम कोर्ट के जज के नियुक्ति पर महाधिवक्ता पीके शाही, वरीय अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा, सरकारी अधिवक्ता अरविन्द उज्ज्वल, सरकारी वकील प्रशांत प्रताप, बिहार राज्य बार कॉउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए उनके सफल और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.