निगरानी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : मधुबनी में उद्योग विभाग के कर्मी को 15000 रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
nigrani ki team ne ki badi karrawai nigrani ki team ne ki badi karrawai

मधुबनी : बड़ी खबर बिहार के मधुबनी से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने उद्योग विभाग के कर्मचारी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है. आरोपी उद्योग विभाग में MSME मित्र के पोस्ट पर था.

मामले में डीएसपी अरुनोदय पांडे ने बताया कि साहरघाट थाना क्षेत्र के बसबरिया निवासी सुशील यादव ने 20 अगस्त को पटना निगरानी को सूचना दर्ज कराया था. सूचना को सत्यापन करने बुधवार को निगरानी की टीम ने उद्योग विभाग मधुबनी पहुंचे.

इसके बताये हुए कर्मचारी ने इसी दौरान वादी से15हजार रुपये लिये. उसी वक्त निगरानी की टीम ने घूसखोर कर्मी को गिरफ्तार कर लिया.

डीएसपी ने बताया कि कर्मचारी मोहम्मद मुसाहिद खां के द्वारा सुशील से लघु उद्योग के2लाख रुपये लोन की तीसरी किस्त के 50हजार बाकी था,जिसके भुगतान के लिए15हजार रुपए घूस की मांग की गयी थी. इसको लेकर इनका कार्य नहीं करता था. इसके बाद बुधवार को कार्यालय में रुपए देने लेने की तय हुई और जाल बिछाए निगरानी की टीम ने आरोपी कर्मचारी मोहम्मद मुसाहिद खांको15हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा.

टीम में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक शशिकांत,इंस्पेक्टर नीरज कुमार पंजियार,शशि भूषण,पुलिस उपाधीक्षक वासिद अहमद शामिल थे.