कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास : CM नीतीश कुमार का बांका और जमुई दौरा आज, तैयारी पूरी

Edited By:  |
CM Nitish Kumar's visit to Banka and Jamui today, preparations complete CM Nitish Kumar's visit to Banka and Jamui today, preparations complete

patna:- बिहार के सीएम नीतीश कुमार का आज बांका और जमुई दौरा है.इस दौरे को लेकर दोनो जिलों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. नीतीश कुमार यहां कई योजनाओं का निरीक्षण,उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की व्यवस्था की गयी है.दौरे को लेकर जिले के डीएम और एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारी का जायजा लिया है.



मिली जानकारी के अऩुसार सीएम नीतीश कुमार बांका के सदर अस्पताल में मॉडल भवन का उद्घाटन करेंगे. 13 करोड़ 90 लाख 19 हजार रुपए की लागत से मॉडल अस्पताल बनाया गया है.इसके साथ ही बसेरा अभियान के तहत 600 लाभुकों के बीच बासगीत पर्चा बाटेंगे. जिला प्रशासन द्वारा 500 एकड़ भूमि की जमाबंदी रद्द की गई है, उसका लोकापर्ण किया जाएगा।


वहीं सीएम नीतीश कुमार बांका के बाद जमुई भी जायेंगे और बरनार नदी के सोनो-चुरहैत घाट पर बने कॉजवे का निरीक्षण करेंगे