CM नीतीश कुमार की सोशल मीडिया पर अपील : कहा-2005 से पहले बिहार में विधि व्यवस्था थी खराब, उसको पटरी पर लाने में सरकार की अहम भूमिका
Edited By:
|
Updated :01 Nov, 2025, 11:23 AM(IST)
पटना: बिहार में चल रहे चुनाव अभियान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर आम जनता से अपने कार्यकाल को लेकर अपील की है.उन्होंने कहा है कि 2005 के बाद जो बिहार उनको मिला था, वह बहुत ही खराब हालत में था. उस समय बिहार कहलाना अपमान की बात थी. परंतु सरकार ने अपने प्रयास से इस सम्मान का विषय बनाया. बिहार में विधि व्यवस्था खराब थी. उसको भी पटरी पर लाने में सरकार की अहम भूमिका हुई.
पटना से राजीव मोहन की रिपोर्ट---





