भारी बारिश से हिमाचल में भारी नुकसान : CM नीतीश कुमार ने 5 करोड़ की सहायता राशी दी..


PATNA:- लगातार बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में काफी संख्या में लोगों की जान गयी है और बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है.इस आपदा को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है कि और बिहार की तरफ से 5 करोड़ की राशी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष मे दिया है.
इस संबंध में सरकार ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी की है जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने वहां के सीएम सुक्खू को पत्र लिखा है.पत्र में सीएम नीतिश ने लिखा कि कि मैं हिमाचल प्रदेश में वर्तमान मानसून सीज़न के दौरान लगातार बारिश के कारण जानमाल की दुखद हानि और बड़े पैमाने पर संपत्तियों को हुए नुकसान से बहुत व्यथित और दुखी हूं। मैं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार से 5 करोड़ रुपये का योगदान भेज रहा हूं. प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए ।मुझे विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के लोग जल्द ही उन नुकसानों से उबर जायेंगे।