बदले-बदले नजर आ रहे हैं सरकार : अपने मंत्री को छोड़ने JDU कार्यालय पहुंचे CM तो उत्साहित संजय झा ने कहा -नीतीश जैसा कोई नहीं ..


PATNA:-नालंदा में एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे पटना स्थित जेडीयू कार्यालय पहुंच गये.सीएम के अचानक आने की सूचना से पार्टी कार्यालय में हलचल तेज हो गयी.वहीं कुछ ही देर बाद नीतीश कुमार का काफिला पार्टी कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास की ओर निकल गया.
दरअसल सीएम नीतीश कुमार अपने मंत्री विजय चौधरी और संजय झा को जेडीयू कार्यालय तक छोड़ने आए हुए थे.दोनो मंत्री नीतीश कुमार के साथ नालंदा में एथेनॉल प्लांट के उद्घाटन में शामिल होने गए थे.सीएम के द्वारा अपने मंत्री को पार्टी कार्यालय तक छोड़े जाने से दोनो मंत्री भी उत्साहित नजर आए.पार्टी कार्यालय पहुंचे जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार समय की पाबंदी को समझते हैं.हमलोगों को पार्टी कार्यालय के जनता दरबार में शामिल होना था.इसकी जानकारी मिलने पर वे खुद हम दोनो मंत्री को छोड़ने पार्टी कार्यालय पहुंच गए.
बतातें चलें कि सीएम नीतीश कुमार पिछले 15 दिन से बदले -बदले नजर आ रहे हैं.वे सचिवालय में औचक निरीक्षण कर मंत्री और अधिकारियों की क्लास लगा रहे हैं तो बिना किसी सूचना के लालू यादव से मिलने पहुंच जा रहे हैं.इसी क्रम में आज नीतीश कुमार अपने मंत्रियों को छोड़ने जेडीयू कार्यालय पहुंचे तो काफी लोगों को आश्चर्य हुआ.
वहीं नीतीश कुमार के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे मंत्री संजय झा ने मीडियाकर्मियों को बेबाकी से सभी सवालों का जवाब दिया और एक बार फिर से नीतीश कुमार को पीएम पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार बताया. ठाकुर को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार हर जात और धर्म का सम्मान करते है,जब भी कोई बात रखे वो किसी समाज को आहत करने वाला नहीं होना चाहिए,इस कविता की क्या प्रासंगिकता है वो बहस का विषय है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के सीएम नीतीश कुमार के पीएम बनने की योग्यता पर संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार में पीएम बनने के हर गुण है,नीतीश कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड सबसे बेहतर है.महागठबंधन बनाने और एकजुट करने का काम नीतीश ने ही किया.जो दो पोल थे उसे एकसाथ नीतीश कुमार ने लाया है.सीट बंटवारे के सवाल पर संजय झा ने कहा कि स्टेट में कमिटी बनाकर सीट फाइनल करना मुख्य उद्देश्य है.ज्यादा से ज्यादा जगह पर वन टू वन उम्मीदवार रखना उद्देश्य है.इस मामले में तेजी से काम हो रहा है.लालू और नीतीश में लगातार मुलाकात हो रही है,यह शुभ संकेत है.सभी चीजे ट्रैक पर चल रही है.
वहीं दरभंगा एम्स मामले पर संजय झा ने कहा कि अब भाजपा के लोग बोल रहे है कि वहीं शोभन में बनना चाहिए,दरभंगा में एम्स बनाने को नीतीश कुमार ने तय किया,300 करोड़ मिट्टी भरने को कैबिनेट से पास किया,कुछ लोग दिल्ली में बैठकर गलत लिखवा दिया.डिप्टी सीएम तेजस्वी ने भी दो पत्र दरभंगा को लेकर लिखा है,जबतक केंद्र से एनओसी नही मिलेगा ,तबतक मिट्टी कैसे भराएगा.अब भाजपा किस बात को लेकर धरना देने जा रही है ये तो वही जाने.दरअसल भाजपा को काम करना नही आता, पर काम को खराब करना अच्छे से आता है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जिस दिन एनओसी देगा, उसी दिन से काम शुरू हो जाएगा.