सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे पलामू : 1 दिसंबर को आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लेंगे भाग
पलामू: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर आज पलामू पहुंचे. पलामू के चियांकी हवाई अड्डा पर उपायुक्त शशि रंजन,पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन,जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा,अभिषेक सिंह,दीपक तिवारी सहित अन्य ने सीएम को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. मुख्यमंत्री को पलामू जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर,कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल,श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी पलामू पहुंचे हैं. जिला प्रशासन की ओर से उन सभी मंत्रियों का भी स्वागत किया गया.
इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन हवाई अड्डा से सीधे दिनदयाल उपाध्याय नगर भवन (टाउन हॉल) पहुंचे. सीएम यहां पर4जिले पलामू,गढ़वा,लातेहार और चतरा के जेएमएम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया. बैठक में मंत्री मिथिलेश ठाकुर,विधायक बैद्यनाथ राम भी उपस्थित थे. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने नगर भवन में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 1 दिसंबर 2023 को पलामू के पुलिस लाइन स्टेडियम में आयोजित "आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आमजनों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देंगे. विभिन्न विभागों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. "आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम को लेकर स्थानीय पुलिस लाइन स्टेडियम में पलामू जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है.