CM हेमंत सोरेन का जमशेदपुर दौरा आज : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात
जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जमशेदपुर आयेंगे. जिले के डोबो काजू बागान में वे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला और पश्चिम सिंहभूम जिले के लोगों को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे.
सीएम के कार्यक्रम को लेकर पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला जिले के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया. वहीं उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 1 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. साथ ही परिसंपत्ति का लाभुकों के बीच वितरण किया जाएगा.300करोड़ की बड़ी संपत्ति का लाभुकों के बीच वितरण होगा. मुख्यमंत्री आज डोबो काजू बागान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम,सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम जिला के लाभुक के बीच परिसंपत्ति,सुकृति पत्र का वितरण करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथमंत्री बन्ना गुप्ता,मंत्री दीपक बिरुवा,सांसद जोबा माझी समेत कई विधायक मौजूद रहेंगे.