झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का समापन : सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन, नियुक्ति, डेमोग्राफी, विपक्ष के हर सवालों का दिया जवाब

Edited By:  |
Reported By:
 CM Hemant s address on the last day of the session  CM Hemant s address on the last day of the session

रांची : झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का समापन हो गया. आखिरी दिन भी सदन में जमकर बवाल हुआ. प्रदर्शन से लेकर विपक्ष ने सदन से बॉयकॉट तक किया. हालांकि जैसे ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन में पहुंचे विपक्ष के विधायक भी सदन में आ गये और बवाल खड़ा कर दिया. हेमंत सोरेन के भाषण से पहले हंगामा शुरू कर दिया. जैसे ही मुख्यमंत्री बोलने लगे, विपक्ष के विधायक बेल में पहुंच गये. सीएम ने पिछली सरकार के रिकॉर्ड को बताते कहा कि इन्होंने चोरी नहीं डाका डालने का कार्य किया है. जिसपर बीजेपी विधायकों का हंगामा और तेज हो गया. सदन में हेमंत सोरेन ने कहा कि ये लोग जवाब सुनने लायक ही नहीं हैं, न तो सदन में और न ही सदन के बाहर. चुनाव आने दीजिये, ये लोग यहां से तो क्या, इनका गांव से भी सफाया हो जायेगा.

सीएम हेमंत सोरेन ने गिनाई उपलब्धियां

सदन में मुख्यमंत्री ने नियुक्ति को लेकर अपनी बातें रखी, और कहा किसरकारी संस्थानों में हमने 1 लाख से अधिक नियुक्ति दे दिया है. विपक्ष पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा और कहा कि ये लोग पिठ पीछे वार करते हैं. सामने से इन्हे वार करने की हिम्मत नहीं है. सीएम ने कहा कि यहां के 86 % आदिवासी को हमने नियुक्तिया दी है. कनीय अभियंता. सहायक अभियंता की नौकरियां हमने दी है. ये अंतिम सत्र नहीं, ये अनवरत चलने वाला सत्र है. हमने 10 हजार करोड़ रुपये जेएसएलपीएस को दिया, सेविका सहायिका का मानदेय बढ़ाया. हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष के नेता बेल में पहुचकर पांच साल का हिसाब मांग रहे हैं. इनका ये रवैया है कि न करेंगे न करने देंगे.

प्रत्येक घर को एक-एक लाख देने का वादा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाषण के दौरान विपक्ष के विधायक विधानसभा अध्यक्ष और सीएम को बाय बाय कह कर प्रदर्शन करने लगे. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग बाहर में बालू बेच रहे थे. ये लोग तो शुरू से ही व्यापार करते हैं. पूरा देश बेच दिया इन्होंने. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सदन के नियम कि दिखाई किताब, सीएम के भाषण के दौरान विपक्ष के विधायकों का हंगामा जारी रहा. इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले दिनों में हमारी सरकार आएगी औऱ 1-1 लाख रुपया प्रत्येक घर मे देने का कार्य करेंगे. देश के अंदर आज इतनी भयावह स्थिति है. मनरेगा के पैसे घटा दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि नहीं दी. इनके सबसे बड़े नेता ने सिर्फ राज्य को लूटने का कार्य किया है. जनता इन्हें एकएक कर के जबाब देगी.

राज्य की डेमोग्राफी पर उठ रहे सवाल का भी दिया जवाब

हेमंत सोरेन ने झारखंड की डेमोग्राफी पर उठ रहे सवाल पर भी सदन में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में डेमोग्राफी की बात करते हैं तो रांची में पॉप्यूलेशन किनके वजह से बढ़ा है. बांग्लादेशी घुसपैठिये तीन रास्ते से आ सकते हैं. वायु, जल और थल और तीनों पर इनकी सुरक्षा है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि नौकरी देने की प्रक्रिया में लग गए. डेढ़ लाख से अधिक लोगो को हमने नियुक्तिया दी. ये संघ के लोगो को बुला बुलाकर ये कहते हैं कि मांगें पूरी नहीं हुई तो चलो प्रदर्शन करो.