CISF इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत : तबीयत बिगड़ने पर लाया गया केन्द्रीय अस्पताल ढोरी, अस्पताल में डॉ. ने किया मृत घोषित

Edited By:  |
cisf inspector ki heart attack se maut cisf inspector ki heart attack se maut

बेरमो : बड़ी खबर बेरमो से जहां सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सीसीएल के केन्द्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि सीआईएसएफBकंपनी में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रामअवतार मीणा अपने कमरे में बेसुध पड़े मिले. लोगों ने उन्हें सीसीएल के केन्द्रीय अस्पताल ढोरी लाया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है.

अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसकी सूचना बेरमो थाना को दे दी गई है. मृतक राजस्थान के बताए जाते हैं. मृतक सीआईएसएफ मकोली बैरक में रहते थे. मृतक के परिजन आने के बाद ही पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जाएगा. शव को अस्पताल की मर्चरी में रखा गया है.


Copy