चुनाव ड्यूटी के दौरान एक कर्मी की मौत : आक्रोशित परिजन ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा बिहटा में किया हंगामा

Edited By:  |
Reported By:
chunav duty ke dauran ek karmi ki maut ke baad hangama chunav duty ke dauran ek karmi ki maut ke baad hangama

PATNA:- एक दुखद घटना पटना के बिहटा से है जहाँ पंचायत चुनाव के दौरान मतपत्र पेटी जमा करने के दौरान हर्ट अटैक से एक कर्मी की मौत हो गयी। मृतक कर्मी का नाम सुदर्शन प्रसाद है जो छिलका टोला का निवासी था और कौड़िया पाली विद्यालय में शिक्षक था।

मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने बीडीओ पर जबरन ड्यूटी लगाने का आरोप लगाते हुए मतगणना स्थल के सामने शव के साथ प्रदर्शन किया और बिहटा-औरंगाबाद रोड को जाम कर दिया।परिजन और स्थानीय लोग इस लापरवाही पर बी डी ओ पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की माँग कर रहें हैं मौके पर बिहटा पुलिस पहुँच कर लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं ।

वहीँ इस मौत के विरोध में शिक्षक संघ भी साथ आ गया है मृत शिक्षक को पचास लाख मुआवजा के साथ परिवार के एक परिजन को सरकारी नौकरी की माँग उठा रहा है।मतदान में लगे इस कर्मी के मौत के बाद मतगणना में भारी परेशानी होगी।जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है।परिजनों ने बताया कि देर रात मृत शिक्षक के सीने में अचानक दर्द हुआ और वहीँ उसकी मौत हो गयी स्थानीय लोगों का कहना है कि मतदान स्थल में न तो पानी की व्यवस्था की गई थी और न हीं कोई मेडिकल टीम मौजूद थो अगर समय रहते चिकित्सा हो जाता तो जान बच सकती थी।गौरतलब है कि कल बुधवार को बिहटा प्रखंड में पाचायत चुनाव को लेकर मतदान हुआ था और शुक्रवार सुबह से काउंटिंग शुरू होगी।


Copy