'नीतीश से अच्छी तरह वाकिफ हैं काशीवासी' : बनारस में होने वाली रैली पर चिराग का तंज, कहा : 'कौन-सा मॉडल लेकर जाएंगे वाराणसी'
PATNA : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी है। जनता दल यूनाइटेड ने बीजेपी को घेरने के लिए पुख्ता प्लान भी तैयार कर लिया है। इसी कड़ी में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब वाराणसी से ललकारने के लिए तैयार हैं और एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं। जेडीयू के इस प्लान के बाद एनडीए घटक दलों ने पलटवार किया है।
'वाराणसी में नहीं है कोई सुनने वाला'
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है। चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार को कोई सुनने वाला नहीं है तो अब उत्तर प्रदेश जा रहे हैं लेकिन वाराणसी के लोग अच्छी तरह से जान रहे हैं।
'आखिर कौन-सा मॉडल लेकर जाएंगे वाराणसी'
रविवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को लगता है कि दूसरे प्रदेश की जनता उन्हें सुनना चाहेगी लेकिन वे क्या लेकर वाराणसी जाएंगे। उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार और वाराणसी अधिक दूर नहीं है। हकीकत तो ये है कि वाराणसी काफी विकसित हो चुका है लेकिन बिहार कहां है। यहां काशी विश्वनाथ जैसा कोई मंदिर भी नहीं है। वे आखिर कौन-सा मॉडल लेकर वाराणसी जाएंगे।
'केन्द्र के सामने अपनी विफलताओं को रखें नीतीश'
इसके साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी विफलताओं को केन्द्र सरकार के सामने रखे। इसके साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, इसे लेकर मेरा भी समर्थन है लेकिन जब सीएम नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हैं तो उनको इस बात को स्वीकार करना होगा कि 19 साल के उनके कार्यकाल में बिहार पीछे रह गया। उनकी नीतियां प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुधारने और लोगों की आय में इजाफा करने में नाकाम रही है।
इस दिन हो सकती है रैली
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 दिसंबर को वाराणसी के रोहनियां में एक जनसभा कर सकते हैं। झारखण्ड के रामगढ़ में भी उनका बड़ा कार्यक्रम होने वाला है, जिसे लेकर जेडीयू बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है।