मोबाइल चोर गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार : 65 मोबाइल और 27 सिम कार्ड बरामद, पूरे गैंग की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस
PATNA :पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के मुख्य सरगना को 65 मोबाइल और 27 सिम कार्ड के साथ दानापुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस दौरान उसका सहयोगी भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है।
मोबाइल चोर गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार
मोबाइल चोर गिरोह के मुख्य सरगना सागर कुमार यादव झारखण्ड के साहिबगंज का रहने वाला है जबकि उसके साथी की पहचान तीन पहाड़ निवासी दीपक कुमार के तौर पर हुई है। इस संबंध में दानापुर एएसपी दीक्षा ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी दानापुर रेलवे स्टेशन गोलंबर के पास दो युवक पर पुलिस को शक हुआ, जिसके हाथ में एक ट्रॉली बैग था।
पूरे गैंग की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस
खगौल पुलिस ने जब दोनों को रोका तो दोनों भागने लगे। इस दौरान एक युवक पकड़ा गया लेकिन दूसरा भागने में सफल रहा। जब पकड़े गए युवक की ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान ट्रॉली बैग से 65 मोबाइल और 27 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। छानबीन में पता चला कि गिरफ्तार युवक मोबाइल चोर गैंग का मुख्य सरगना है, जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। गैंग में और कौन-कौन शामिल है, इस संबंध में पूछताछ जारी है।