Bihar : कार्यपालक पदाधिकारी के साथ मुख्य पार्षद ने की अभद्रता, गलत शब्दों का प्रयोग कर गाड़ी की चाबी छीनने का लगा आरोप

Edited By:  |
Reported By:
Chief councilor misbehaved with executive officer Chief councilor misbehaved with executive officer

KATIHAR :नगर पंचायत बरारी की कार्यपालक पदाधिकारी सह दंडाधिकारी स्वरा के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें कहा गया है कि शाम साढ़े चार बजे सद्भावना मंडप में अपने कार्यालय कक्ष में कार्यपालक पदाधिकारी अपना काम निबटा रही थीं, तभी मुख्य पार्षद बबीता कुमारी अपने पुत्र रजत कुमार के साथ पहुंची. इस दौरान पुत्र वीडियो बनाने लगा. फिर मुख्य पार्षद बबीता कुमारी ने पुत्र रजत कुमार के साथ कार्यालय में उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

ऑफिस के अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गयी. उनको शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश हुई, जब कार्यपालक पदाधिकारी ने इसका विरोध किया तो उन्हें कार्यालय में बंदी बना लिया गया. गाड़ी चालक से चाबी छीन कर लेते चले गये. कार्यपालक ने बताया कि इस दौरान जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अब यहीं कैद रहो.

उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से मुख्य पार्षद वित्तीय मामलों में मनमानी कर कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यों में हस्तक्षेप कर दबाव बनाती आ रही है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बरारी थाने में मामला दर्ज किया गया है. लगातार मुझे व मेरे कर्मी को जान से मारने को धमकाया जा रहा है.

बोले थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बताया कि नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी है.