Jharkhand News : बिसुनपुरा में ज्वेलरी दुकान से 50 लाख की हुई बड़ी चोरी

Edited By:  |
A major theft of Rs. 50 lakh worth of jewelry occurred at a jewelry shop in Bisunpura. A major theft of Rs. 50 lakh worth of jewelry occurred at a jewelry shop in Bisunpura.

गढ़वा:- बिसुनपुरा थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसायी राम हरख प्रसाद गुप्ता की शुभ लक्ष्मी वस्त्रालय – मुन्ना ज्वेलर्स दुकान में बीती रात चोरी हो गई। चोर लगभग 50 लाख रु की जेवर, कपड़ा, कैश लेकर फरार हो गए। इस घटना से व्यवसायियो में काफी आक्रोश है। घटना के अनुसार चोर पीछे के रास्ते से लोहे के ग्रिल में लगा ताला तोड़ कर दुकान के अंदर घुस गए और दुकान मे रखा सोना,चांदी लेकर चलते बने।


अहले सुबह ज़ब व्यवसाई ने दुकान का ताला टुटा हुआ देखा तो समझ गया की हम लूट गए। दुकान के अंदर रखा हुआ अलमीरा टूटा हुआ था। दुकान में कपड़ा, सोना, चांदी के डब्बा बिखरा हुआ था। चोर लगभग 50 लाख रु के सोना चांदी कपड़ा चुरा कर फरार हो गये। दुकान में रखा लोहे का लॉकर चोर ले जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हो सके। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क भी अपने साथ ले गए।


घटना की सूचना मिलते ही बिसुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह मौके पर पहुँचे और जाँच शुरू की। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि वे रोज की तरह रात 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। वहीं व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जब तक चोरी का खुलासा नहीं होता तब तक सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद रखेंगे।