सहरसा में देर शाम चली गोली : एक युवक घायल, हाल ही में जेल से छूटे अपराधी पर आरोप
सहरसा:-खबर बिहार के सहरसा से है जहां कनाड़िया थाना क्षेत्र के आरसी गांव में देर शाम दो पक्षों के बीच झगड़े के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई है। इस फायरिंग में एक युवक घायल हो घायल की पहचान आरसी वार्ड संख्या11निवासी महेश्वरी यादव के45वर्षीय पुत्र दिलीप यादव के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप यादव खाना खाकर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में गणेश यादव के पुत्र नीतीश यादव ने उन्हें रोककरकथित तौर पर धमकी दी और गोली चला दी। बताया जा रहा है कि नीतीश यादव हाल ही में जेलसे छूटकर बाहर आया है। आरोपी को शक था कि दिलीप यादव द्वारा थाना प्रभारी को उसके संबंध में गुप्त सूचना दी जाती है।

हालांकि दोनों पक्षों के बीच किसी पुरानी दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है। घटना के दौरान एक गोली दिलीप यादव के बाएं पैर में लगी, वही घायल को पहले सोनवर्षाराज पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल रेफर किया गया।

सदर अस्पताल में डॉ. जमाल उद्दीन ने बताया कि बाएं पैर में लगी गोली को सर्जन डॉ. निकेश द्वारा ऑपरेशन कर निकाल लिया गया है और फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है।
वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करलिया।
सहरसा से शशि मिश्रा





