अफवाह से सावधान : बिहार मे एकाएक बढ गई है बच्चा चोरी का आरोप लगाकर पिटाई का मामला..पुलिस मुख्यालय ने जारी किया निर्देश
DESK:-बिहार में एकबार फिर से बच्चा चोरी की अफवाह जोरो पर है..जगह-जगह बच्चा चोरी के संदेह में आरोपी की निर्मम पिटाई की जा रही है.इस कड़ी में पटना में एस वीडियो वायरल हो रही है जिसमें फुलवारी शरीफ के एक गांव में बच्चा चोरी कर भागने का ओरप लगाकर एक महिला को लोगों ने पकड़ पकड़ मजक पिटाई की.आरोपी महिला को मंदिर में घंटों बंधक बनाकर रखा। बाद में लोगों ने इसकी सूचना जानीपुर थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जानीपुर थाना के आलमपुर गोंपुरा पंचायत के गोरिया डेरा में शनिवार की दोपहर दो महिला बच्चा चोरी करने के लिए पहुंची। इस क्रम में महिला ने गांव के विकास कुमार की 3 वर्ष की बेटी एवं गोविंद साव के 6 वर्ष के बेटे को उठा कर भागना शुरू कर दिया। बच्चा लेकर भागने के क्रम में बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसे देखकर गांव के लोग दोनों महिला को खदेड़ना शुरू कर दिया। गांव के लोगों को अपनी तरफ आता देख दोनों महिलाएं बच्चा छोड़कर भागने लगी। इस बीच लोगों ने खदेड़ कर एक महिला को पकड़ लिया जबकि दूसरी भागने में सफल हो गई। लोगों ने बच्चा चोर महिला को पकड़ कर
वहीं दूसरी ओर शनिवार को नवादा कटिहार एवं मधुबनी से भी बच्चा चोरी के आरोप मे युवक एवं अन्य आरोपी की ग्रामीणों द्वारा पिटाई का मामला समाने आया है.
नवादा की बात करें तो यहां महिलाके वेश में घूम रहे युवक को पकड़ कर भीड़ ने पिटाई की है और 5 बर्षीय एक बच्चें को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने का आरोप लगाया है.भीड़ द्वारा पिटाई की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है.
वहीं पुलिस मुख्यालय ने बच्चा चोरी के अफवाह को लेकर गंभीरता दिखाई है,राज्य के सभी एसपी और थाना को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है और कानून हाथ में लेने वालो कार्रवाई की निर्देश जारी किया है.पुलिस मुख्यालय में आमलोगों से भी बच्चा चोरी की अफवाह पर अलर्ट रहने की अपील की है.
नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट