छात्रों के लिए सुनहरा मौका : सरना आदिवासी विकास समिति बेड़ो कोचिंग में नौकरी के लिए युवाओं को दी जाती नि:शुल्क प्रशिक्षण

Edited By:  |
Reported By:
chhatron ke liye sunahra mauka chhatron ke liye sunahra mauka

रांची : खबर है रांची की जहां बेड़ो प्रखंड स्थित महादानी स्टेडियम में सरना आदिवासी विकास समिति भारत बेड़ो रांची द्वारा बेरोजगार छात्र-छात्राओं को सरकारी नौकरी के लिए नि:शुल्क कोचिंग व प्रशिक्षण संस्थान की व्यवस्था की गयी है. यहां इलाके के गरीब बच्चों को एक्सपर्ट शिक्षकों द्वारा नि:शुल्क पढ़ाया जाता है.


कोचिंग संस्थान बेड़ो में अग्निवीर, बीएसएफ, सीआरपीएफ एवं सिपाही में बहाली के लिए सेवानिवृत्त सैनिकों व छुट्टी में आये जवानों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है.

सरना आदिवासी विकास समिति के सूर्यकांत कच्छप, मंगल केरकेटा व संजय लकड़ा ने इस संबंध में कहा कि हमलोगों ने सरना आदिवासी विकास समिति भारत का गठन किया है. समिति के अध्यक्ष सुका खलखो, उपाध्यक्ष प्रदीप उरांव, सचिव सूर्यकांत कच्छप, उपसचिव गंदुर लफड़ा, कोषाध्यक्ष मंगल केरकेटा, उपकोध्यक्ष जगाना व सुनील उरांव व कार्यकारिणी के संजय लाकड़ा,दासू कच्छप, मेघु उरांव, मनोज उरांव, अवध उरांव, किशोर,संजय, अर्जून, सुभाष सहित सेवानिवृत्त 250 सदस्य हैं.

सभी ने कहा कि हमलोग अपने वेतन में से कुछ प्रतिशत प्रत्येक माह जमा कर इस कोचिंग संस्थान को चलाते हैं. कोचिंग संस्थान खोलने का मुख्य उद्देश्य हैकि पढ़ने लिखने या पढ़े लिखे युवक युवतियां,छात्र-छात्राएँ आज अपने मुख्यधारा से भटक रहे हैं या गलत रास्ते में जा रहे हैं. नशा पान कर रहे हैं. उन्हें मुख्यधारा में लाने और नौकरी के लिए कोचिंग व प्रशिक्षण के माध्यम से मार्गदर्शन दे कर तैयार करना है. ताकि भविष्य में छात्र-छात्रा अपने पैर पर खड़ा हो सके.