चमकेंगे गया और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन : बिहार में चल रही 66,597 करोड़ की रेल परियोजनाएं, सदन में बोले रेल मंत्री

Edited By:  |
chamkenge gya aur muzaffarpur railway station chamkenge gya aur muzaffarpur railway station

पटना : राज्यसभा सांसद एवं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन के उन्नयन पर 296.32 करोड़ एवं मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन हेतु 442.01 करोड़ स्वीकृत किए गए। दोनों रेलवे स्टेशन का टेंडर अवार्ड कर दिया गया है।

मुजफ्फरपुर एवं गया रेलवे स्टेशनों के बृहत् उन्नयन अंतर्गत रूफ प्लाजा, लॉन्च, प्रतीक्षालय, शॉपिंग एरिया, कैफेटेरिया, वाई-फाई, एटीएम, लिफ्ट, एक्सीलेटर आदि तमाम सुविधाएं दी जाएगी। मंत्री ने बताया कि स्टेशनों के विकास और अनुरक्षण के लिए 5 वर्षों में 2915 करोड़ आवंटित किया गया और जून- 22 तक 1886.62 करोड़ व्यय हो चुका है।

मंत्री ने बताया कि 1 अप्रैल, 22 तक बिहार में 66,597 करोड़ लागत की 5,004 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 52 परियोजनाएं जिसमें 32 नई लाइन, 04 आमान परिवर्तन और 16 दोहरीकरण की योजना निष्पादित की जा रही है जिसमें 1240 किलोमीटर लंबाई का कार्य पूरा हो गया है और मार्च- 22 तक 21,038 करोड़ का व्यय हो चुका है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि रेल परियोजनाओं पर 2009-14 के बीच 1,132 करोड़ प्रतिवर्ष व्यय किया गया जो 2017 के बाद बढ़ कर 3061 करोड़ प्रति वर्ष हो गया जो 170% ज्यादा है। पिछले 4 वर्षों में बिहार में रेलवे ने 20,748 करोड़ बजट आवंटित किया जो यूपीए के कार्यकाल की तुलना में 484 प्रतिशत ज्यादा है।


Copy