प्रतियोगी छात्र कृपया ध्यान दें : चेयरमेन अतुल प्रसाद का BPSC संयुक्त परीक्षा और शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा बयान..


PATNA :-बिहार लोक सेवा आयोग (Bpsc) अब हर साल निर्धारित समय पर सयुंक्त पीटी,मेंस और शिक्षक जैसी परीक्षा लेगी.इसकी जानकारी खुद बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने दी है.इस संबंध में अतुल प्रसाद ने सोसल मीडिया x पर ट्वीट कर जानकारी शेयर की है.
अतुल प्रसाद ने लिखा है कि अब हर साल अब 30 सितंबर को संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पीटी और हर साल जनवरी के पहले सप्ताह में मेंस परीक्षा लेने का प्लान बनाया जा रहा है.इंटीग्रेटेड 69 वीं सीसीई मुख्य परीक्षा 3 से 7 जनवरी 2024 को होगी। वहीं 70 वीं सीसीई पीटी 30 सितंबर को आयोजित होने की संभावना है।
वहीं, शिक्षक भर्ती परीक्षा हर साल अगस्त के आखिरी सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है.बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार ही परीक्षा कराने की योजनाओं पर काम कर रहा है। बीपीएससी की कोशिश होगी परीक्षा समय पर हो और रिजल्ट भी समय पर जारी किया जाए ताकि अभ्यर्थियों को समय पर नौकरी मिल सके।
इसके साथ ही अतुल प्रसाद ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले चरण के दूसरी लिस्ट जारी करने को लेकर भी ट्वीट किया है.शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार करीब 4700 पदों के लिए दूसरी लिस्ट जारी की जायेगी.वहीं अभ्यर्थियों और राजनेताओं ने 1.20 लाख सफल अभ्यर्थियों में से खाली पड़े सभी सीटों के लिए दूसरी लिस्ट जारी करने की मांग की है.राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने 40 हजार सीटों के लिए दूसरी लिस्ट जारी करने की मांग की है.इस मांग के बाद अतुल प्रसाद ने जवाब दिया है.अतुल प्रसाद ने सोसल मीडिया x पर लिखा है कि "अभ्यर्थियों को सपनों के सौदागरों से सावधान रहना चाहिए। परिणाम या पूरक परिणाम केवल उतनी ही रिक्तियों के लिए हो सकते हैं जितनी विभाग द्वारा प्रदान की गई हैं, न कि नियमों की गलत व्याख्या या कुछ इच्छाधारी सोच या कुछ शरारती अफवाहों या इन सभी पर आधारित किसी काल्पनिक आंकड़े पर।