चाईबासा में रेल हादसा : मंत्री बन्ना गुप्ता और मंत्री दीपक बिरुआ पहुंचे घटना स्थल, स्थिति का लिया जायजा

Edited By:  |
chaibasa mai rail hadsa  chaibasa mai rail hadsa

चाईबासा :चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो में रेल हादसे के बाद झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता और मंत्री दीपक बिरुआ घटना स्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. दोनों मंत्री ने रेल दुर्घटना पर दु:ख जताया है. वहीं रेल हादसे पर झारखंड सरकार ने मृतक के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

बता दें कि बड़ाबांबो में मंगलवार अहले सुबह हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गार्डन रीच कोलकाता के जीएम सहित चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम और रेलवे के सभी वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं. वहीं सरायकेला खरसावां के डीसी रवि शंकर शुक्ला, एसपी मुकेश लुनायत और पश्चिमी सिंहभूम जिला के डीसी कुलदीप चौधरी , एसपी आशुतोष शेखर भी घटना स्थल का जायजा ले रहे हैं. वहीं एनडीआरएफ ( ndrf )की टीम ने मोर्चा संभाला. मृतक और घायलों को रेल बगियां से निकाला. रेलवे के अधिकारियों रेलवे आरपीएफ,जीआरपी सहित जिला पुलिस के जवान सीआरपीएफ के जवान भी मुस्तैद हैं. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे. वहीं दर्जनों एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बसों पर बैठकर यात्रियों को चक्रधरपुर और गंतव्य स्थान भेजा गया है. विशेष ट्रेन चलाकर रेलवे यात्रियों को चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचाएगा. इसी बीच झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता और दीपक बिरुआ भी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. दोनों मंत्रियों ने रेल हादसे पर दु:ख जताया है. झारखंड सरकार ने मृतक के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. वहीं केंद्र सरकार रेलवे ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

गौरतलब है कि चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो में मंगलवार अहले सुबह हावड़ा से मुंबई जाने वाली12810हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई . हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के12डिब्बे बेपटरी हो गई . हादसे में3यात्रियों की मौत हो गई. वैसे रेलवे के अधिकारियों ने 2 यात्रियों की मौत होने की पुष्टि की है. वहीं दुर्घटना में कई लोग घयल हो गये.

वहीं रेल हादसे पर रेलGMगार्डन रिच,अनिल कुमार मिश्रा नेपत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रेल हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. 8 लोग घायल हुए हैं.मृतकों के परिजनों को रेलवे 10 लाख रुपये का मुआवजा देगा. वैसे रेल हादसे के बाद राहत कार्य जारी है. मलबा हटाने का कार्य जारी है.