चाईबासा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट : कोबरा बटालियन के SI हुए घायल, हेलीकॉप्टर से भेजा गया रांची

Edited By:  |
chaibasa mai naxaliyon ne kiya ied blasta chaibasa mai naxaliyon ne kiya ied blasta

चाईबासा:बड़ी खबर चाईबासा से है जहां सारंडा जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान गुरुवार अहले सुबह नक्सलियों ने आईईडी बम विस्फोट किया है. बम ब्लास्ट होने से कोबरा209वीं बटालियन के एक एसआई घायल हो गये हैं. घटना के बाद घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची भेजा गया है. एसपी आशुतोष शेखर ने आईईडी ब्लास्ट होने और कोबरा के जवान के घायल होने की पुष्टि की है.

बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी नक्सलियों का जमावड़ा सारंडा के बालिबा गांव क्षेत्र के घने जंगलों में होने की पक्की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने वहां सर्च अभियान चला रहे थे. इसको लेकर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ,कोबरा,झारखंड जगुआर,झारखंड पुलिस के जवानों को7अगस्त की सुबह से लेकर शाम तक छोटानागरा के रास्ते बालिबा जंगल में भेजा गया था. गुरुवार की अहले सुबह कोबरा व सीआरपीएफ के जवान बालिबा गांव से लगभग डेढ़-दो किलोमीटर दूर नक्सली कैंप की तरफ बढ़ रहे थे. तभी नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट कर दिया. बम ब्लास्ट होने से कोबरा209वीं बटालियन के एसआई जीतेन्द्र के घायल हो गए हैं. घायल एसआई को घटना स्थल से सुरक्षित जगह लाकर बेहतर इलाज हेतु हेलिकॉप्टर से रांची भेजा गया है. हेलीकॉप्टर सुबह9.37बजे एसआई को लेने कोलाइबुरु मैदान में उतरा और उसे लेकर तुरंत रवाना हो गया.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--