चाईबासा में फिर IED ब्लास्ट : CRPF का 1 जवान शहीद, 2 जवान घायल, घायलों को भेजा गया रांची के मेडिका अस्पताल

Edited By:  |
chaibasa mai fir ied blast chaibasa mai fir ied blast

चाईबासा:बड़ी खबर चाईबासा से जहां पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबुरू जंगल में आईईडी बलास्ट होने से सीअरपीएफ60बटालियन का एक जवान शहीद हो गया. वहीं 2 जवान घायल हो गए. घायल जवान को इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.



बताया जा रहा है कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबुरू जंगल में नक्सलियों की टोह में पुलिस व सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में बिछाये गए आईईडी बलास्ट होने से सीअरपीएफ 60 बटालियन के 3 जवान घायल हो गए. हादसे में एक जवान शहीद हो गए. घायल जवान को इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल भेज दिया गया है.

इस सबंध में मामले की पूरी जानकारी के लिए चाईबासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर से संपर्क साधा गया लेकिन संपर्क नहीं होने के कारण घटना की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. घटना गोईलकेरा व टोंटो थाना क्षेत्र के सीमांकन क्षेत्र के हाथीबुरू जंगल में आईईडी बलास्ट होने की है.


Copy